ट्रक और ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर, चालक और खलासी की मौत

ट्रक और ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर, चालक और खलासी की मौत
X

नागौर जिले के सुरपालिया थाना इलाके के झाड़ेली गांव की सरहद पर रात में ट्रक और ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रेलर चालक और खलासी की मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक का नागौर के पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। वहीं, पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को नागौर की राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है।

जानकारी के मुताबिक, सुरपालिया थाना इलाके में रात करीब ढाई बजे झाड़ेली गांव की सरहद पर एक ट्रेलर और ट्रक के बीच दर्दनाक भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक लुधियाना से लोहे का सामान भरकर बॉम्बे की तरफ जा रहा था, जबकि ट्रेलर कोयले भरकर नागौर की तरफ से लाडनू की तरफ से जा रहा था।

ट्रक चालक मनोज कुमार नायक ने बताया कि वह झाड़ेली गांव में जिओ के पेट्रोल पंप के पास होटल से खाना खाकर सो गया। उसके बाद वह दो बजे पेट्रोल पंप से तेल भरवाकर निकला। करीब 15 मिनट बाद अचानक हादसा हो गया। हादसे में जोरदार धमाका होने के बाद आस-पास के लोगों ने थाने में सूचना दी। सूचना मिलते ही सुरपालिया थाना अधिकारी मय पुलिस जाब्ते मौके पर पहुंचे। हादसा इतना भीषण था कि ट्रेलर चालक के शरीर के दो हिस्से हो गए। पुलिस ने अन्य वाहन चालकों की मदद से दोनों मृतकों को ट्रेलर से बाहर निकलवाया। फिर ट्रक चालक को बाहर निकाला और गंभीर हालात में नागौर के पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। जबकि पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को नागौर के राजकीय पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Next Story