सवाई माधोपुर में भीषण सड़क हादसा: कार और टेंपो की आमने-सामने टक्कर, तीन की मौत, छह गंभीर घायल

सवाई माधोपुर। जिले के गंगापुर सिटी-सवाई माधोपुर मार्ग पर मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। शनिदेव मंदिर के पास **कार और टेंपो की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत** में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों वाहनों के परखच्चे उड़े
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक भी टेंपो से टकरा गई, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही गंगापुर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। मृतकों में गिरिराज मीणा निवासी मीना पाड़ा, रामकल्याण गुर्जर निवासी जैतपुर की ढाणी और मानसिंह गुर्जर निवासी पलासो शामिल हैं। सभी मृतकों के शवों को गंगापुर सिटी के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को वाहनों से निकालकर सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर ले आए। कुछ ही देर में पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और **घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया।**
पुलिस के अनुसार, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसे के कारण कुछ समय तक मार्ग पर जाम भी लग गया, जिसे बाद में पुलिस ने हटवाकर यातायात बहाल किया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर **हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
