अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली कुचल कर पति पत्नी की मौत

अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली  कुचल कर पति पत्नी की मौत
X

रियाबड़ी उपखंड के बड़ायली गांव में मंगलवार को अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार दंपति को कुचल जिससे महिला पुष्पा कंवर और उसके पति भंवर सिंह ने मौके पर दम तोड़ दिया। दोनों नागौर जिले के भैंसड़ा कलां गांव के निवासी थे। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार में आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सामने चल रही बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला का शव क्षत-विक्षत होकर सड़क पर बिखर गया।

हादसे की सूचना मिलते ही पादुकंला थाना अधिकारी भारमल चौधरी मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और अवैध बजरी खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।


Next Story