एलपीजी टैंकर ब्लास्ट हादसा: IAS करणी सिंह राठौड सहित 13 की मौत
X
जयपुर में एलपीजी टैंकर ब्लास्ट के हादसेबादबाद में अब तक 13 मौतें हुई है। पहले प्रशासन ने मृतकों की संख्या 14 बताई थी, लेकिन शनिवार देर शाम FSL की जांच में सामने आया कि बोरी में जो 2 शव के अवशेष आए थे, वो 2 नहीं बल्कि एक ही व्यक्ति के थे।
उधर, SMS अस्पताल में रखे 4 शवों में से 2 शवों की पहचान हो गई है। एक शव रिटायर्ड IAS करणी सिंह राठौड़ का है, जबकि दूसरा शव उत्तर प्रदेश निवासी संजय का है। करणी सिंह राठौड़ की बेटी और संजय के भाई इंद्रजीत के डीएनए सैंपल लेकर एफएसएल ने जांच की। इसके बाद दोनों शवों की पहचान हुई। FSL के पास में अब 2 शवों के सैंपल हैं। इनके परिवार के लोगों का रविवार सुबह सैंपल लिया जाएगा।
Next Story