जमीन बेचनी पड़े तो बेच दो बच्चों को पढ़ाओ ,सब तालों की एक चाबी शिक्षा

गंगरार ठाकुर सालवी जमीन बेचनी पड़े तो बेच दो बच्चों को पढ़ाओ, जहां स्कूल हो जहां अच्छी शिक्षा मिलती हो वहां चले जाओ,नाले पर रहना पड़े या किराए के मकान में रहना पड़े रहो,अम्बेडकर साहेब ने कहा शिक्षा शेरनी का दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेगा,सब तालों की एक चाबी शिक्षा उपखण्ड क्षेत्र के भटवाड़ा रतिया बावजी में आयोजित कार्यक्रम धनगर पूर्बिया गाडरी पाल बघेल समाज द्वारा निर्मित धर्मशाला का लोकार्पण कार्यक्रम एवं महारानी अहिल्यादेवी होल्कर की 300वीं जयंती के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के पंचायती राज एवं पशुपालन मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज में आरएस, आईएस जैसे अफसर बनते हैं और समाज की प्रगति का मार्ग प्रशस्त करते हैं और आर्थिक एवं सामाजिक दृष्टि से उत्थान होता है। समाज के लोग तैयारी पर ध्यान दे न की संख्या बल पर, जंगल में हजारों जानवर होते हैं पर राजा तो शेर ही होता है। राजनीति में नेता बनने हेतु जनमानस तक पहुंचना होगा एवं जनता के साथ खड़ा होना होगा। मंत्री महोदय ने समाज की मार्गदर्शक महारानी अहिल्यादेवी होल्कर की जीवनी पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सब राजा रानी मां की कोख में पैदा हुए परंतु होलकर वंश के राजा मल्हार राव होलकर जी अपने वर्चस्व एवं कार्य शैली के आधार पर शासक बने ।
समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैतान सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नेताओं के पैर छूना बंद करें, बल्कि माता-पिता के पैर छूना, नेताओं के आंखों में आंखें डालकर बात करें और उनके गले मिले आप खुद धीरे-धीरे नेता बन जाएंगे। जिस किसी नेता को निमंत्रण दिया जाए और वह कार्यक्रम में समय पर नहीं आए ऐसे नेताओं को आगे के कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाए। चाहे वह कितना ही बड़ा नेता क्यों ना हो, वोट आपकी इंतजार आप करें, वोट आप देते हैं तो अधिकार भी आपका है, हम किससे मांग करें,हमारा काम कौन करेगा यह नेता की जिम्मेदारी है।
समाज के प्रदेश संरक्षक एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री रतन लाल पूर्बिया ने स्वागत भाषण देते हुए केंद्रीय मंत्री महोदय के समक्ष समाज हित एवं क्षेत्रीय जनता के लिए कुछ मांगे रखी जिसमें समाज के नाम को 9वीं अनुसूची में जोड़ने एवं राज्य सरकार की एमबीसी सूची में गाडरी गडरिया गायरी के साथ पूर्बिया गाडरी धनगर ग्वाला घोशी पाल बघेल होलकर आदि जोड़ने एवं समाज के उत्थान हेतु अहिल्यादेवी बोर्ड का गठन करने । क्षेत्र में मातृकुंडिया बांध का पानी जोकि वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा राशमी क्षेत्र को पानी दिया जाने की योजना चल रही है जिसमें राशमी तहसील से जुड़ी हुई पंचायते कांटी बोरदा बूड सुधरी उनडवा जोजरो का खेड़ा बोलो का सावता गंगरार खरखंदा को भी डीपीआर में जोड़कर राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की जल शक्ति मंत्रालय की योजना से जल उपलब्ध करवाने , जिला मुख्यालय पर समाज का छात्रावास हेतु भूमि आवंटन एवं नरेगा योजना में पशु आश्चर्यशेड के साथ चार दिवारी पशु खेल ट्यूबवेल बोर एवं 10 बीघा जमीन आरक्षित कर 20 ग्वाला का मिस्टोल निराश्रित पशुओं की देखभाल हेतु लगातार जारी हो एवं रक्तिया बावजी परिसर में शौचालय स्नान घर निर्माण की मांग रखी गई ।
जिसको मुख्य मंत्री महोदय को भेजकर एवं केंद्र तथा राज्य सरकार से उक्त मांगे पूरी करवाने का आश्वासन दिया। धनगर पुरबिया गाडरी समाज द्वारा रतिया बावजी भटवाड़ा खुर्द में 20 लख रुपए की लागत से निर्मित धर्मशाला का उद्घाटन माननीय मंत्री महोदय द्वारा किया गया
प्रदेश अध्यक्ष यदुवर सिंह बघेल, प्रदेश संरक्षक एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री रतन लाल पूर्बिया, प्रदेश संयोजक गणेश लाल सांखला, प्रदेश उपाध्यक्ष रामरतन गुजेला, जिला अध्यक्ष श्रवण पूर्बिया, युवा जिला अध्यक्ष गोपाल लाल गुजेला , गोपाल लाल कैलाश नगर ने माता अहिल्या देवी के रथ पर सजी तस्वीर पर माल्यार्पण धूप दीप अगरबत्ती कर विधिवत रूप से शुभारंभ किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक निंबाहेड़ा श्री चंद कृपलानी, भाजपा जिला अध्यक्ष रतन लाल गाडरी , वर्तमान कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, चित्तौड़गढ़ जिला प्रमुख गब्बर सिंह , जिला महामंत्री देवी सिंह राणावत, सत्यनारायण मेनारिया, पूर्व प्रधान देवीलाल जाट, श्रवण सिंह , कमलेश पुरोहित, रघुवीर शर्मा, सागर सोनी, बापू शिंदे महाराष्ट्र धनगर महासभा प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह बघेल, प्रदेश महामंत्री शिवराम अन्ना हैदराबाद, राजकुमार पाल मुंबई, समिति अध्यक्ष रतिया बावजी श्याम सिंह चुंडावत, कोषाध्यक्ष मिट्ठू सिंह , नरेंद्र सिंह उपाध्यक्ष मौजूद रहे।