35 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त/दो तस्करों को गिरफ्तार

35 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त/दो तस्करों को गिरफ्तार
X

राजसमंद में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 35 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है। जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी के अनुसार, आबकारी आयुक्त शिव प्रसाद नकाते के निर्देश पर राज्यभर में अवैध शराब के परिवहन और भंडारण पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरोधक दल ने राजसमंद में एनएच-8 के मांडावाड़ा टोल नाके पर नाकाबंदी कर अशोक लीलैंड ट्रक कंटेनर को रोका। जांच में ट्रक से अलग-अलग ब्रांड की 105 कार्टूनों में कुल 1242 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसमें 928 लीटर बल्क शराब शामिल है। सभी बोतलों पर ‘‘फॉर सेल इन हरियाणा ओनली’’ लिखा हुआ था।कार्रवाई के दौरान वाहन चालक ईश्वर सिंह और उनके सहयोगी गणपत सिंह, दोनों निवासी सबल सागर, बदनोर (भीलवाड़ा) को गिरफ्तार किया गया। जब्त शराब की अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रुपए बताई गई है।

Next Story