राजसमंद: कार को बचाने के प्रयास में गलत दिशा में जा कर बस से टकराया , ट्रकचकनाचूर हुई बस, 37 बाराती घायल

राजसमंद में बुधवार शाम देलवाड़ा थाना सर्कल में नेगड़िया टोल नाके के पास बारात की बस को ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में 37 बाराती घायल हुए, जिसमें पांच गंभीर रूप से घायल हैं। इस हादसे के बाद लोगों को बस से बाहर निकालकर एंबुलेंस से इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया।
वहीं, इस दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर केबिन में बुरी तरह से फंस गया। प्रथम दृष्टया हादसे की वजह कार को बचाने के चक्कर में ट्रक के गलत साइड में जाकर बारात की बस से भिड़ जाना बताया गया।
इधर, इस हादसे के बाद बस में चीख-पुकार की आवाजें आने लगीं। जहां मौके पर मौजूद लोगों ने बस से बारातियों को बाहर निकाला। वहीं, इस दौरान देलवाड़ा पुलिस भी मय जाब्ता मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि हादसे में बस की एक साइड चकनाचूर हो गई, जबकि ट्रक का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक में ट्रक ड्राइवर बुरी तरह से फंस गया, जिसे बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जानकारी के अनुसार, बारात की बस उदयपुर से तारखेडा खंडेल चौराहे के पास जा रही थी। बस में करीब 50 लोग सवार थे।उदयपुर निवासी मनोज नायक पुत्र चुन्नी लाल की शादी आज राजसमंद के रहने वाले कालू राम नायक की बेटी पूजा से होनी है। दूल्हा और उसका छोटा भाई चंद्र प्रकाश (32) कार से जा रहे थे। वहीं, बारात आदर्श नगर यूनिवर्सिटी रोड, उदयपुर से 4:15 बजे बस से रवाना हुई थी।
चंद्र प्रकाश नायक ने बताया- बारात उदयपुर से राजसमंद के ताराखेड़ा खंडेल चौराहे के पास जा रही थी। भिड़ंत के समय 4-5 बाराती उछलकर बस से नीचे गिर गए। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बस से बारातियों को बाहर निकाला।
देलवाड़ा पुलिस भी जाब्ता के साथ मौके पर पहुंची। बस में करीब 50 बाराती सवार थे, जिनमें से कुल 37 लोग घायल हो गए। इनमें 5 की हालत गंभीर है। सभी घायलों को अनंता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।