बारां में युवा नेता नरेश मीणा की कार पर हमला और तोलाराम मीणा की गाड़ी में लगाई आग,

X
By - राजकुमार माली |20 Dec 2025 8:00 PM IST
बारां। शनिवार शाम निकटवर्ती आकेड़ी गांव में युवा नेता नरेश मीणा की कार पर कुछ अज्ञात लोगों ने लाठियों से हमला कर तोड़फोड़ की। थोड़ी देर बाद आकेड़ी निवासी शराब कारोबारी और पूर्व कांग्रेस सरपंच तोलाराम मीणा की कार में आग लगा दी गई।
नरेश मीणा ने बताया कि वह एक परिचित के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने आकेड़ी गए थे। लौटते समय उनकी कार पर हमला हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि तोलाराम मीणा और उनके साथियों ने यह हमला किया और उनकी कार में आग लगाई, ताकि उन पर झूठा आरोप लगाया जा सके।
घटना के बाद नरेश मीणा अपने समर्थकों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी और हथियार जब्त करने की मांग की। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
Next Story
