चित्तौड़गढ़ में मां ने 2 साल के बेटे की हत्या की, फिर कुएं में कूदकर आत्महत्या का प्रयास

X
By - राजकुमार माली |5 Nov 2025 10:16 PM IST
चित्तौड़गढ़ के भादेसर थाना क्षेत्र के मोखमपुरा गांव में बुधवार दोपहर 3 बजे एक महिला ने अपने 2 साल के बेटे आयुष की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, रुक्मणि जाट (28) ने अपने बेटे का गला रस्सी से घोंटकर मार दिया और फिर शव को घर में ही फंदे से लटका दिया।
हत्या के बाद रुक्मणि ने कुएं में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। आसपास मौजूद महिलाओं की चिल्लाहट पर पड़ोसी ओंकार लाल जाट ने तुरंत कुएं में छलांग लगाकर उसे बचाया। उन्होंने रस्सी की मदद से रुक्मणि को बांधा और अन्य लोगों की सहायता से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला।
भादेसर DSP अनिल शर्मा ने बताया कि महिला को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि हत्या के कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।
Next Story
