निंबाहेड़ा विधानसभा में 11.24 करोड़ की सड़क योजनाओं का विधायक कृपलानी ने किया शिलान्यास, विकास को मिली नई गति

निंबाहेड़ा विधानसभा में 11.24 करोड़ की सड़क योजनाओं का विधायक कृपलानी ने किया शिलान्यास, विकास को मिली नई गति
X

निंबाहेड़ा। विधानसभा क्षेत्र निंबाहेड़ा- छोटीसादड़ी में आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए विभिन्न सड़क विकास कार्यों का शिलान्यास समारोह बाडी ग्राम में श्री शनिदेव मंदिर के समीप आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी रहे, जबकि अध्यक्षता पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने की।

इस अवसर पर प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष महावीर सिंह कृष्णावत, पूर्व जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, पूर्व प्रधान बगदीराम धाकड़, नगर मंडल अध्यक्ष कपिल चौधरी, पूर्वी मंडल अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिम मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत, छोटीसादड़ी पूर्वी मंडल अध्यक्ष विक्रम कुमावत, पश्चिम मंडल अध्यक्ष लोकेश धाकड़, निंबाहेड़ा नगर महामंत्री देवकरण समदानी सहित अनेक जनप्रतिनिधि मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन पश्चिम मंडल के संजय चपलोत ने किया।

स्वागत उद्बोधन देते हुए पश्चिम मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत ने शिलान्यास किए जा रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाड़ी गुर्जरखेड़ा से चित्तौड़गढ़ जिला सीमा तक 8.50 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य पर 910 लाख की लागत आएगी।

इसके अतिरिक्त गांव इंद्रा नगर से टाटरमाला तक 0.60 किमी सड़क निर्माण कार्य पर 82 लाख, तथा बरवाड़ा रोड से कानपुरा गांव तक 0.75 किमी सड़क निर्माण पर 27 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। वहीं अंबामाता–मरजीवी–जोगियों का खेड़ा–चाहरखेड़ी–छापरोल–कारुण्डा–घागरोल–नाराणी चौकी–जलोदिया केलुखेड़ा–बरखेडा– चिताखेड़ा–रंभावली–एनएच–113 रंभावली चौराहे तक 1.70 किमी सड़क निर्माण कार्य पर 105 लाख की लागत आएगी। इस प्रकार शिलान्यास किए गए सभी सड़क विकास कार्यों की कुल स्वीकृत राशि 1124 लाख (11.24 करोड़) है।

समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने कहा कि निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय जरूरतों के अनुरूप विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं क्षेत्र के विकास की मजबूत नींव होती हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से निंबाहेड़ा क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य स्वीकृत कराए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राज्य बजट एवं विभिन्न विभागीय योजनाओं के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जा रहा है।

कृपलानी ने कहा कि इन सड़क निर्माण कार्यों से किसानों, व्यापारियों, विद्यार्थियों एवं आमजन को सीधा लाभ मिलेगा, आवागमन सुगम होगा तथा क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी। विधायक कृपलानी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण किए जाएं।

कार्यक्रम में पूर्व उपप्रधान जगदीश चंद्र आंजना, सरपंच बलवंत चपलोत, बाडी पूर्व पंस सदस्य कैलाश जाट, पूर्व जिला उपाध्यक्ष रत्नेश छाजेड, शक्तिकेंद्र संयोजक कैलाश जाट, शंकरलाल गुडाखेड़ा, उदयसिंह भांडी, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष पुष्कर धाकड़, पूर्व सरपंच राजपाल सिंह कदमाली, कारूलाल आंजना मरजीवी, रामप्रसाद धाकड़, जीवन धाकड़, बगदीराम धाकड़ भगवानपुरा, पूर्व सरपंच शंभुलाल जाट, मंडल महामंत्री राधेश्याम टेलर, शेरू रावत घटेरा, बूथ अध्यक्ष लाभचंद धाकड़, महेश टांक, अर्जुन सिंह, पवन तेली, दिनेश शर्मा, मनोहर सिंह मीणा आदि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के आरंभ में विधायक कृपलानी सहित अतिथियों का ग्रामीणों एवं श्री शनिदेव मंदिर समिति की ओर से ढोल नगाड़ों एवं भव्य आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया। विधायक कृपलानी ने श्री शनिदेव महाराज के दर्शन कर खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर श्री शनिदेव मंदिर समिति अध्यक्ष भंवर लाल सुथार के नेतृत्व में समिति सदस्यों ने विधायक कृपलानी का उपरना ओढ़ाकर एवं भगवान श्री शनिदेव महाराज की तस्वीर भेंट की गई। इसके साथ ही ग्रामीणों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता नमोनारायण रॉय, सहायक अभियंता निशा पुरबिया, कनिष्ठ अभियंता रवि जेमन का उपरना ओढ़ाकर अभिनंदन किया।

Next Story