पाली में ADM की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, अधिकारी सुरक्षित

X
By - vijay |30 Dec 2025 11:26 PM IST
पाली। मंगलवार शाम पाली में एक सड़क हादसे में एडीएम की सरकारी गाड़ी को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन राहत की बात यह रही कि उस समय एडीएम गाड़ी में मौजूद नहीं थे।
जानकारी के अनुसार एडीएम पाली बजरंग सिंह के चालक मनोहरदास, राजस्थान ओबीसी आयोग के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त न्यायाधीश मदन भाटी को जाडन टोल नाके के पास प्रोटोकॉल में छोड़कर पाली लौट रहे थे। इसी दौरान 72 फीट बालाजी मंदिर के पास हाईवे पर ओवरटेक करते समय एक ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे में चालक मनोहरदास पूरी तरह सुरक्षित रहे और उन्हें कोई चोट नहीं आई। सूचना मिलने पर टीपी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक व कार दोनों को थाने ले जाकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
Next Story
