सिरोही में तीन संदिग्धों को ग्रामीणों ने समझा चोर, जमकर की मारपीट

सिरोही में तीन संदिग्धों को ग्रामीणों ने समझा चोर, जमकर की मारपीट
X

सिरोही |सिरोही जिले के सदर थाना क्षेत्र के नवाखेड़ा गांव में देर रात उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई जब ग्रामीणों ने तीन संदिग्ध लोगों को चोर समझकर पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। घटना देर रात्रि की बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों युवक सिरोही के अनादरा थाना क्षेत्र के सनवाड़ा की ओर जा रहे थे। अनादरा चौराहे से आगे बढ़ने पर उनकी गाड़ी खराब हो गई, जिसके बाद वे पैदल चलते हुए आरटीओ कार्यालय के पास पहुंचे। इसी दौरान नवाखेड़ा गांव के कुछ लोगों ने उन्हें संदिग्ध मानते हुए चोर समझ लिया।

ग्रामीणों ने तीनों को पकड़कर गांव ले आए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के सामने भी ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। पुलिस की गाड़ी में बैठाते समय भी तीनों युवकों के साथ मारपीट की गई।

पुलिस ने हालात को नियंत्रित करते हुए तीनों को अपने संरक्षण में लिया और तुरंत अस्पताल पहुंचाकर मेडिकल जांच करवाई। पुलिस के अनुसार पकड़े गए तीनों में से दो युवक दोइतरा गांव के निवासी हैं जबकि एक युवक पोसिना का रहने वाला है।

सदर थाना पुलिस ने बताया कि फिलहाल तीनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और उनके बताए तथ्यों के आधार पर मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

क्षेत्र में कानून व्यवस्था और ग्रामीण इलाकों की हर छोटी बड़ी हलचल से जुड़े रहने के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ, और ऐसी घटनाओं की जानकारी समाचार भेजें 9829041455 पर

Next Story