जयपुर में आयकर ट्रिब्यूनल रिश्वत कांड:: सीबीआई ने गिरोह का पर्दाफाश किया, ज्यूडिशियल मेंबर और वकील गिरफ्तार

सीबीआई ने गिरोह का पर्दाफाश किया, ज्यूडिशियल मेंबर और वकील गिरफ्तार
X


जयपुर में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने आयकर अपील ट्रिब्यूनल (ITAT) में रिश्वत लेकर अपीलों में मनमाने फैसले करवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जांच में ट्रिब्यूनल के एक ज्यूडिशियल मेंबर, वकील, अपीलकर्ता और सहायक रजिस्ट्रार शामिल पाए गए हैं।

सीबीआई के अनुसार, ज्यूडिशियल मेंबर की कार से 30 लाख रुपए की नकदी बरामद हुई है, जबकि वकील ने अपीलकर्ता से हवाला के जरिए 5.50 लाख रुपए की रिश्वत ली थी। कार्रवाई के दौरान सीबीआई ने जयपुर, कोटा और अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी, लेन-देन के कागजात, संपत्ति के दस्तावेज और अन्य सबूत जब्त किए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई को पहले से जानकारी मिली थी कि आयकर अपील ट्रिब्यूनल में कुछ लोग अपीलकर्ताओं से रिश्वत लेकर फैसले करवा रहे हैं। वकील को हवाला के पैसे लेते ही गिरफ्तार किया गया। इसके बाद ट्रिब्यूनल के ज्यूडिशियल मेंबर को भी गिरफ्तार किया गया।

अब सीबीआई पूरे गिरोह से पूछताछ कर यह पता लगाएगी कि अब तक कितनी अपीलों में रिश्वत लेकर फैसले करवाए गए और इसमें शामिल अन्य व्यक्तियों की भूमिका क्या रही। छापेमारी और गिरफ्तारी से यह संकेत मिलता है कि यह एक संगठित रिश्वत गिरोह था।

कांड ने न्यायिक प्रक्रिया में भ्रष्टाचार और वित्तीय अपीलों की निष्पक्ष सुनवाई पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Next Story