अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन की बैठक जयपुर में संपन्न
जयपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन की दो दिवसीय बैठक में वैश्य समाज के विधायकों और सांसदों का सम्मान किया गया। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में देश की लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, लोकसभा के सचेतक एवं भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल आदि ने शिरकत की।
कार्यक्रम में सांसद अग्रवाल को समाज में उनके अद्वितीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया, इस अवसर पर भीलवाड़ा शहर के विधायक अशोक कोठारी का भी सम्मान किया गया।
इस बैठक का प्रमुख विषय 'विकसित भारत 2047' रहा, जिसमें समाज की भूमिका पर गहन विचार-विमर्श हुआ। उपस्थित अतिथियों ने भारत के भविष्य को लेकर अपने दृष्टिकोण और विचार साझा किए, जिससे स्पष्ट हुआ कि वैश्य समाज आने वाले समय में देश के विकास में निर्णायक भूमिका निभाएगा।
लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने अपने उद्बोधन में कहा कि "विकसित भारत 2047" का सपना तभी साकार होगा जब समाज के हर वर्ग का सामूहिक प्रयास और योगदान होगा। उन्होंने वैश्य समाज को आर्थिक, सामाजिक, और सांस्कृतिक विकास का एक प्रमुख स्तंभ बताया और इसे देश की प्रगति के लिए आवश्यक माना।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कल्पेश चौधरी ने वैश्य समाज के युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हमें शिक्षा, तकनीक, और उद्यमिता के माध्यम से नई ऊंचाइयों को छूना होगा। उन्होंने समाज के समर्पण और कड़ी मेहनत की प्रशंसा की और इसे देश के विकास की एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया।