जयपुर एयरपोर्ट: स्टेट जीएसटी ने करोड़ों की सोना-हीरा ज्वैलरी जब्त की

जयपुर। राज्य जीएसटी की प्रवर्तन शाखा ने जयपुर एयरपोर्ट पर एक अहम कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में सोना, हीरा और अन्य ज्वैलरी जब्त की है। इस कार्रवाई से जयपुर के कई नामी ज्वैलर्स में हड़कंप मच गया है।
मुख्य आयुक्त कर विभाग कुमार पाल गौतम के निर्देश पर स्टेट जीएसटी प्रवर्तन शाखा–I ने 6 जनवरी को इस कार्रवाई को अंजाम दिया। प्रवर्तन दल को कोलकाता से जयपुर तक बिना वैध दस्तावेजों के बुलियन, नेचुरल डायमंड, सोना और हीरा ज्वैलरी के अवैध परिवहन की गोपनीय जानकारी मिली थी।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए टीम ने कई दिनों तक लगातार निगरानी (रेकी) कर अंतरराज्यीय नेटवर्क की गहन पड़ताल की और कार्रवाई की रणनीति बनाई। रणनीति के तहत जैसे ही घरेलू हवाई अड्डे से कूरियर के माध्यम से ज्वैलरी भेजी गई, प्रवर्तन दल ने तत्काल कार्रवाई कर बिना दस्तावेजों वाला माल जब्त कर लिया।
विभाग ने बताया कि जब्त ज्वैलरी का बाजार मूल्यांकन किया जाएगा और पेनल्टी राशि वसूल की जाएगी।
मुख्य आयुक्त ने कहा कि यह कार्रवाई मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा अनुरूप कर चोरी के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की गई है। राज्य जीएसटी लगातार कर चोरी के मामलों की पहचान कर बड़े पैमाने पर कार्यवाहियां कर रहा है।
