जयपुर नाहरगढ़ लायन सफारी: सफारी बस में आग लगी, बड़ा हादसा टला

जयपुर नाहरगढ़ लायन सफारी: सफारी बस में आग लगी, बड़ा हादसा टला
X

जयपुर। नाहरगढ़ लायन सफारी में रविवार को पर्यटकों से भरी एक बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। RJ-14 PG-5638 नंबर की बस सामान्य रूप से सफारी मार्ग पर आगे बढ़ रही थी, तभी इसके इंजन से धुआं निकलना शुरू हो गया। घटना उस समय हुई जब बस के आसपास एक शेर घूम रहा था, जिससे स्थिति और अधिक संवेदनशील हो गई। सुरक्षा कारणों से तुरंत सभी यात्रियों को बस से उतारना मुश्किल था।

धुआं दिखाई देने पर गाइड ने वायरलेस के माध्यम से कंट्रोल रूम को तुरंत आपात संदेश भेजा। सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंची। शेर की गतिविधि पर नजर रखते हुए टीम ने दूसरी बस को पास बुलाया और तय प्रक्रिया के अनुसार यात्रियों को सावधानीपूर्वक दूसरी बस में शिफ्ट करके सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

कर्मचारियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैल गई और बस पूरी तरह जल गई। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगने की संभावना जताई गई है। मामले की जांच के लिए वन विभाग ने तकनीकी टीम को निर्देश दिए हैं।

ACF देवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही आपात योजना सक्रिय कर दी गई थी। त्वरित रेस्क्यू के कारण न तो किसी पर्यटक को चोट आई और न ही किसी वन्यजीव को नुकसान पहुंचा। उन्होंने कहा कि सफारी में मौजूद सभी कर्मचारियों ने निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार समय पर कार्रवाई की, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

Next Story