देश का सबसे गर्म प्रदेश बना राजस्थान, जयपुर सहित कई जिलों में आज जबरदस्त हीट वेव की चेतावनी
X
जयपुर । प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री को पार करता दिख रहा है। बाड़मेर में बुधवार को पारा 46 डिग्री पहुंच गया। गुरुवार को जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव की संभावना है। वहीं राजधानी जयपुर सहित भरतपुर व कोटा संभाग में भी हीटवेव चलने की संभावना है। 10 मई को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में हीटवेव जारी रहने की संभावना है।
10-11 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ आंधी व हल्की बारिश की संभावना है। आंधी बारिश की गतिविधियां 11 व 13 मई को भी कुछ भागों में जारी रहने व कहीं-कहीं तेज आंधी 40 से 50 Kmph चलने व तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।
Next Story