आंधी और बारिश से गिरा पारा, मौसम विभाग ने आज भी जारी किया येलो अलर्ट

आंधी और बारिश से गिरा पारा, मौसम विभाग ने आज भी जारी किया येलो अलर्ट
X

जयपुर: नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते पिछले तीन दिन से प्रदेश के मौसम का मिजाज बदला हुआ है। तीन दिन से अलग अलग जिलों में कहीं हल्की तो कहीं तेज अंधड़ का दौर चल रहा है। कुछ जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई। शुक्रवार को भी आंधी और बारिश का सिलसिला जारी रहा और मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार अगले तीन दिन तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। शुक्रवार को 23 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट था जबकि आज शनिवार को प्रदेश के 12 जिलों में तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

8 डिग्री सेल्सियस तक गिरा तापमान

लगातार तेज अंधड़ चलने और बारिश होने से प्रदेश के कई जिलों के मौसम में भारी गिरावट दर्ज की गई। पिछले सप्ताह बाड़मेर और चूरू का तापमान अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। वहां का तापमान अब 43 और 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। कोटा, धौलपुर, बीकानेर, गंगानगर सहित कई जिलों का तापमान पिछले दिनों 47 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया था जो कि अब 42 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर आगामी तीन दिन तक और रहने की संभावना है। ऐसे में फिलहाल आंधी और बारिश का दौर चलता रहेगा।

कई जिलों में हुई बारिश, राजसमंद में ओलावृष्टि

शुक्रवार को जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। सीकर, पिलानी, राजसमंद और झुंझुनूं में भी हल्की बारिश हुई। राजसमंद जिले के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई। साथ ही पिलानी, सीकर, भीलवाड़ा, गंगानगर, डबोक, संगरिया और करौली में तेज आंधी चली। मौसम विभाग के मुताबिक आंधी की रफ्तार 30 से 65 किलोमीटर प्रति घंटा तक रही।

आज और कल भी अंधड़ का दौर जारी रहेगा

मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार शनिवार और रविवार को प्रदेश के कई जिलों में आंधी और हल्की बारिश का दौर चलेगा। जिन जिलों में आंधी और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उनमें अजमेर, अलवर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, कोटा, प्रतापगढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, भीलवाड़ा, नागौर और गंगानगर जिले शामिल हैं।

राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमान

धौलपुर में 44.5 डिग्री सेल्सियस

चित्तौड़गढ़ में 44.2 डिग्री सेल्सियस

कोटा में 43.4 डिग्री सेल्सियस

बाड़मेर में 43.1 डिग्री सेल्सियस

डूंगरपुर में 43.1 डिग्री सेल्सियस

अलवर में 43.0 डिग्री सेल्सियस

बीकानेर में 42.8 डिग्री सेल्सियस

पिलानी में 42.8 डिग्री सेल्सियस

जालौर में 42.7 डिग्री सेल्सियस

भीलवाड़ा में 42.6 डिग्री सेल्सियस

करौली में 42.6 डिग्री सेल्सियस

फतेहपुर में 42.5 डिग्री सेल्सियस

अजमेर में 42.4 डिग्री सेल्सियस

जयपुर में 42.4 डिग्री सेल्सियस

जैसलमेर में 42.4 डिग्री सेल्सियस

जोधपुर में 42.4 डिग्री सेल्सियस

वनस्थली में 42.2 डिग्री सेल्सियस

चूरू में 42.2 डिग्री सेल्सियस

सिरोही में 42.1 डिग्री सेल्सियस

डबोक में 41.8 डिग्री सेल्सियस

फलोदी में 41.8 डिग्री सेल्सियस

संगरिया में 40.5 डिग्री सेल्सियस

गंगानगर में 39.8 डिग्री सेल्सियस

सीकर में 39.6 डिग्री सेल्सियस

माउंट आबू में 31.0 डिग्री सेल्सियस

Next Story