आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ

आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ
X

जयपुर । आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने कहा कि सांख्यिकी विभाग के अधिकारी होने के नाते यह आवश्यक है कि हम डेटा के संग्रहण एवं विश्लेषण तक ही स्वयं को सीमित न रखें बल्कि जिज्ञासा और कुछ नया सीखने की ललक हमेशा बनाए रखें। उन्होंने विभाग के अधिकारियों से मल्टी टास्किंग बनने की अपेक्षा की।

जैन बुधवार को झालाना स्थित भामाशाह टेक्नो हब में आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों की तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन राज्य स्तरीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अधिकारियों को अपने पद के दायित्वों के निर्वहन के साथ बहुमुखी होना भी बेहद जरुरी है,ताकि उनके व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास हो सके।

कार्यशाला का शुभारंभ विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव विनेश सिंघवी के स्वागत उद्बोधन से हुआ। प्रतिभागियों के परिचय के साथ श्री सिंघवी ने कार्यशाला की थीम के सम्बंध में जानकारी दी। विभाग के संयुक्त शासन सचिव सुशील कुल्हरी ने कहा कि राज्य में सरकारी मशीनरी को और सुदृढ़ बनाने के लिए समय समय पर कर्मचारी-अधिकारियों का प्रशिक्षण अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक समय में हमारा ध्येय होना चाहिए कि हर कर्मचारी को कर्मयोगी बनना है।

उन्होंने विभाग की कार्यशैली के संबंध में कहा कि एक बहुआयामी विभाग होने के कारण अधिकारी के रूप मे इस विभाग में हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। विभाग की कार्यप्रणाली इस प्रकार की है जिसमें विभिन्न विभागों से डेटा को एकत्रित कर समय-समय पर उन्हें अपडेट किया जाता है जिससे हर अधिकारी सरकारी मशीनरी से पूरी तरह से वाकिफ रहते है।

कार्यशाला के प्रथम सत्र में विनेश सिंघवी ने विभाग की संरचना एवं संगठन के बारे जानकारी दी। उन्होंने विभाग द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्यों एवं गतिविधियों जैसे पहचान पोर्टल, नेशनल सैंपल सर्वे (एनएसएस), सतत विकास लक्ष्य, ई-ग्राम सहित अन्य का विवरण प्रस्तुत किया। अन्य सत्रों में विषय विशेषज्ञों द्वारा सांख्यिकी के बेसिक टूल्स एवं एसडीजी इंडेक्स जैसे विषयों पर जानकारी साझा की गई।

इसी क्रम में कार्यशाला के दूसरे दिन गुरुवार को वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम इंडिया के प्रतिनिधि द्वारा विभागीय विषयों पर विभिन्न ज्ञानवर्धक विषयों पर चर्चा की जाएगी और कार्यशाला का समापन शुक्रवार को विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन के सत्र द्वारा किया जाएगा।

Next Story