राजस्थान में नौ फीसदी बढ़ा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद राजस्थान सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) नौ फीसदी बढ़ा दिया है। 5 और 6 वें वेतनमान का चयन करने वाले कर्मियों का DA 9% बढ़ा है। प्री रिवाइज वेतनमान वाले कर्मियों और पेंशनर्स का भी DA बढ़ाया गया है।
जो कर्मचारी 5वें वेतनमान के तहत प्री रिवाइज पे स्केल ले रहे थे। उन्हें भी बढ़े DA का तोहफा मिला है। प्रोविजनल पेंशनर्स को भी बढ़े DA का तोहफा मिला है। 1 जनवरी 2024 से इस वर्ग के कर्मियों पेंशनर्स का DA 230 % से 239 % हुआ है। जिसके वित्त विभाग ने आदेश जारी किए हैं।
बढ़कर 59 फीसदी हुआ मंहगाई भत्ता
इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने लोकसभा चुनाव से पहले भी प्रदेश भर के सरकारी कर्मचारियों का 4 फीसदी डीए बढ़ाया था। जो बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा था और अब 9 फीसदी बढ़ाने के बाद यह 59 फीसदी हो गया है। इस आदेश के आने के बाद राजस्थान के करीब आठ लाख कर्मचारियों और चार लाख पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा।