विधानसभा में उठी सीएचओ के नियमित कैडर निर्माण की मांग

विधानसभा में उठी सीएचओ के नियमित कैडर निर्माण की मांग
X

जयपुर। प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत विधानसभा मे विधानसभा सत्र के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों( सीएचओ ) के 4800 ग्रेड पे पर नियमित कैडर निर्माण की मांग उठी ।

धरियावद विधानसभा क्षेत्र के विधायक थावर चंद मीणा ने विधानसभा सत्र में चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अनुभाग पर मांग करते हुए विधानसभा मे मांग उठाई कि प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में आधारभूत प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करके स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है ।

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधीन प्रदेश में 7000 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर आधारभूत प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं उन्होंने कहा कि मेरी सरकार से मांग है कि एनएचएम मे कार्यरत सीएचओ के 4800 ग्रेड पे पर नियमित कैडर निर्माण कर स्थाई की मांग को पूरा किया ! साथ ही पीबीआई को सैलरी मे मर्ज किया ताकि भ्रष्टाचार को खत्म किया जा सके और टीएसपी क्षैत्र के अंतर्गत कार्य करने पर हार्ड टू रिच के आधार पर अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी ।

विधानसभा सत्र के दौरान बहरोड़ विधायक ललित यादव और बागीदौरा विधानसभा विधायक जयकृष्ण पटेल ने प्रदेश के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स की महत्वपूर्ण मांगो को प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत में उठने के बाद प्रदेश के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी है!

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी फेडरेशन ऑफ भारत ( राजस्थान विंग) प्रदेशाध्यक्ष पंकज यादव प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चांदमल रेगर, प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष मोहन मीणा,बांसवाड़ा जिलाध्यक्ष भूमकेश निनामा जोधपुर जिलाध्यक्ष रामनारायण विश्नोई,अजमेर जिलाध्यक्ष ब्रजभूषण मीणा, केकड़ी मोनू धोबी,टोंक राधेयादव,चित्तौड़गढ़ नारायण जाट,कोटा महावीर गुर्जर, झालावाड़ भगवान सिंह हाड़ा,जालोर डॉ मनमोहन चौधरी एवम समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने समस्त विधायकों का तहदिल से आभार व्यक्त किया ।

Next Story