खाटू श्याम जी को चढ़ाएं ये भेंट, चंद दिनों में भर जाएगी सूनी गोद!
X
श्याम बाबा का दरबार राजस्थान के सीकर में लगता है. यहां रोजाना लाखों भक्त आते हैं. कोई पैदल चलकर तो कोई पेट के बल बाबा के दरबार पहुंचते हैं.
इसके साथ ही लोग नारियल बांधकर अपने परिवार की सुख स्मृद्धि की कामना करते हैं.
खाटू श्याम बाबा को सबसे पहले इत्र से स्नान करवाया जाता है. इसके बाद बाबा को गुलाब, चंपा, चमेली के फूलों के सजाया जाता है.
खाटू श्याम बाबा के दरबार में कई लोग आते हैं. इसके साथ ही कई लोग ऐसे आते हैं, जिनकी गोद सूनी होती है. इसी के चलते वे बाबा को बांसुरी, खिलौने और मोरछड़ी चढ़ाते हैं और बाबा से गोद भरने की मनौति मांगते हैं.
Next Story