सीएम भजनलाल शर्मा ने चलाई साइकिल, कहा-प्रकृति को बचाने के लिए हर व्यक्ति को आगे आना होगा

जयपुर। हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा मेला और आईएमसीटी फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए अभियान चलाया गया है। जयपुर में पर्यावरण संरक्षण साईकिल यात्रा का आयोजन किया गया। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एचएसएस फाउंडेशन द्वारा आयोजित साइक्लोथॉन में शामिल हुए। इस दौरान साइकिल यात्रा निकाली गई। सीएम भजनलाल शर्मा ने साइकिल चलाकर अभियान की शुरूआत की।
इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा एचएसएस फाउंडेशन ने राजधानी में एक संदेश देने का काम किया है और ये संदेश जन-जन तक जाना चाहिए। हम देख रहे है कि जलवायु परिवर्तन जिस तरह से हो रहा है। पर्यावरण के क्षेत्र में ये संदेश देने का बहुत बड़ा काम है। हम पर्यावरण को बचाएंगे, वहीं स्वास्थ्य को भी ठीक रख पाए। इसके लिए इस तरह के कार्यक्रम होते है। हमे सोचना चाहिए कि हम प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करेंगे, तो निश्चित रूप से प्रकृति भी छेड़छाड़ करेगी।
जयपुर में साइक्लोथॉन कार्यक्रम में लोग साइकिल लेकर निकले है और प्रकृति का संदेश देने जा रहे है। देशभर में ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए। इसके माध्यम से हर व्यक्ति को सोचना भी चाहिए कि हम कितना प्रदूषण कर रहे है और पर्यावरण के क्षेत्र में हम कितना काम कर रहे है। मैं जनता से यह कहना चाहता हूं कि हमें प्रकृति को संभालना है।
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 जून को पर्यावरण दिवस के अवसर पर देशवासियों से अपील की है। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत हर व्यक्ति को वृक्षारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं राजस्थान के लोगों से अपील करता हूं एक पेड़ मां के नाम लगाकर पर्यावरण का संरक्षण करें। अगर पर्यावरण ठीक प्रकार से होगा तो हमारा स्वास्थ्य भी बेहतर होगा। अगर हम पर्यावरण को संभालेंगे तो प्रकृति भी हमारा साथ देगी।
बता दें कि एचएसएस फाउंडेशन द्वारा आयोजित साइक्लोथॉन में साइकिलिंग प्रतियोगिता में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। साइकिलिंग प्रतियोगिता में शिवशंकर शर्मा भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि वो साल 1986 से साइकिलिंग कर रहे है। उन्होंने बताया कि हाल ही में वो 155 किलोमीटर साइकिलिंग कर चुके है।