एसआई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में अभ्यर्थियों का उग्र प्रदर्शन, परीक्षा रद्द करने की मांग, टंकी पर चढ़े अभ्यर्थी
जयपुर । राजस्थान सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। राजस्थान लोक सेवा आयोग के कई उच्च अधिकारियों पर पेपर लीक के गंभीर आरोप हैं। इस मामले की जांच कर रही स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप ने उच्च अधिकारियों की गिरफ्तारी की सिफारिश की है। इसके बावजूद सरकार की ओर से परीक्षा रद्द नहीं किए जाने पर अभ्यर्थियों में आक्रोश है।
इसी के चलते जयपुर में अभ्यर्थियों ने उग्र विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर जयपुर के विभिन्न इलाकों में प्रदर्शन किया और कई लोग पानी की टंकी पर भी चढ़ गए। वे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से वार्ता की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि SOG की चार्जशीट में स्पष्ट किया गया है कि पेपर लीक हुआ था और इस मामले में कई अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। ऐसे में वे चाहते हैं कि सरकार परीक्षा को रद्द करे और नई परीक्षा आयोजित करे।
अभ्यर्थियों के इस प्रदर्शन को लेकर क्षेत्र की डीसीपी तेजस्वी गौतम ने टंकी पर चढ़े एक छात्र विकास विधुड़ी से बातचीत की। हालांकि अभ्यर्थी मुख्यमंत्री से मिलने की मांग पर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन पिछले कई महीनों से चल रहा है और अभ्यर्थी इसे लेकर काफी संघर्ष कर रहे हैं।
वहीं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस मामले में अभ्यर्थियों का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि जब सरकार द्वारा गठित जांच कमेटी और कई मंत्री भी इस परीक्षा को रद्द करने की सिफारिश कर रहे हैं, तो सरकार अब तक इस पर निर्णय क्यों नहीं ले रही। पायलट ने सरकार पर "कन्फ्यूजन और असंवेदनशीलता" का आरोप लगाया है और कहा कि इस प्रकार की घटनाएं युवाओं में अविश्वास पैदा कर रही हैं।
अभ्यर्थियों के इस विरोध प्रदर्शन ने राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति को और जटिल बना दिया है। सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है कि वह इस मामले में उचित कार्रवाई करे।