सिटी बस में घुसा सांड, ड्राइवर-कंडक्टर बस छोड़कर भागे...चारों तरफ मची अफरातफरी

सिटी बस में घुसा सांड, ड्राइवर-कंडक्टर बस छोड़कर भागे...चारों तरफ मची अफरातफरी
X

जयपुर । सोमवार रात सिटी बस में दो सांड लड़ते हुए घुस गए। बस स्टेंड पर खड़ी बस में से सवारियों ने उतरकर अपनी जान बचाई। ड्राइवर-कंडेक्टर भी बस छोड़कर भाग निकले। बस में नुकसान के अलावा किसी को नुकसान नहीं हुआ। घटना सोमवार रात 8.30 बजे हरमाड़ा थाना इलाके में सीकर-जयपुर हाईवे पर टोड़ी मोड़ पर हुआ।

घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि बस अजमेरी गेट से हरमाड़ा के लिए रवाना हुई थी। रात 8.30 बजे हरमाड़ा के टोडी मोड़ के पास दो सांड लड़ते हुए बस के पास आ गए। एक सांड बस में घुस गया। इससे बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। हालांकि बस में सवारी कम थी। सवारियां चिल्लाते हुए खिड़कियों से कूद गए। ड्राइवर और कंडेक्टर ड्राइवर गेट से कूद कर बस से भागे।

बताया जा रहा है कि सीकर हाईवे स्थित टोड़ी मोड़ पर यह बस टोडी डिपो पर जाने के लिए बस स्टेंड पर आकर रुकी थी। सांडों के झगड़े में बस के शीशे टूटने के साथ काफी नुकसान हुआ। एक सांड बस में उत्पात मचाता रहा और दूसरा गेट के पास खड़ा रहा। अफरा-तफरी के माहौल के दौरान स्थानीय लोग बस को दौड़ाकर ले जाने के लिए चिल्लाते रहे।

Next Story