तालाबों और नदियों पर पूजा-अर्चना करवाएगी सरकार

X
जयपुर। सीएम ने कहा कि पांच जून को गंगादशमी और विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर गांव और शहरों में जल स्रोतों, नदियों, तालाबों पर पूजन, कलश यात्रा, जागरूकता अभियान के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जल संग्रहण संरचनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किए जाएंगे।
विश्व पर्यावरण दिवस पर इस साल गंगादशमी का अनूठा संयोग है। इस अवसर पर पांच जून को राज्य में जल स्वावलंबन पखवाड़े का शुभारंभ होगा, जो 20 जून तक चलेगा। इस दौरान जलस्रोतों की मरम्मत और उनमें पानी आने के रास्तों की सफाई कराई जाएगी, जिससे बरसात के दौरान इनमें अधिक से अधिक पानी इकट्ठा किया जा सके। इससे हर गांव जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को इसकी तैयारियों को लेकर बैठक ली। उन्होंने कहा कि ‘सबका श्रम-सबकी सहभागिता’ से अभियान जन आंदोलन बनेगा।
Tags
Next Story