अन्य राज्यों में जा रहा राजस्थान का यूरिया ! बॉर्डर से जुड़े जिलों में सघन जांच अभियान हुआ शुरू

X
By - मदन लाल वैष्णव |20 Aug 2025 7:24 PM IST
जयपुर । राजस्थान का यूरिया अन्य राज्यों में जा रहा है. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पंजाब राजस्थान का यूरिया जा रहा है. बॉर्डर से जुड़े जिलों में सघन जांच अभियान शुरू कर दिया गया है.
कृषि विभाग बॉर्डर से जुड़े जिलों में चेक पोस्ट की संख्या बढ़ाएगा. विभाग के आला अधिकारियों को निर्देश, मौके पर जाकर वास्तविक स्थिति देखें. झालावाड़, बारां, हनुमानगढ़, गंगानगर, भरतपुर और धौलपुर से शिकायत मिल रही है.
भरतपुर से UP ले जाते हुए यूरिया के 500 बैग पकड़े गए हैं. उधर, कई जिलों में यूरिया के लिए लंबी कतार लग रही है. प्रदेश में यूरिया की राशनिंग की तैयारी हो रही है. प्रदेश में 1 अप्रैल से अब तक घटिया यूरिया, नकली खाद-बीज और काला बाजारी के 59 मामले दर्ज हो चुके हैं.
Next Story
