राजस्थान के बड़े शहर रेलवे फाटक से मुक्त होंगे': रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

जयपुर। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि राजस्थान के बड़े शहरों को रेलवे फाटक से मुक्त करने का निर्णय लिया गया है। आने वाले दो से तीन महीने में पूरे प्रदेश का प्लान तैयार कर मंगवाया गया है। वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली से जैसलमेर के लिए एक ओवरनाइट गाड़ी चलाने का प्रयास कर रहे हैं।
दरअसल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव गुरुवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे थे। खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान रेल मंत्री ने खातीपुरा रेलवे स्टेशन स्थित इंटीग्रेटेड कोच परिसर और रेल कोच रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया। उन्होंने उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ के साथ चर्चा करते हुए रेल कोच परिसर के विस्तार की दिशा में कदम उठाने की बात कही।
रेल मंत्री ने बताया- जयपुर में बड़ी मेंटेनेंस फैसिलिटी डेवलपमेंट की योजना है, जहां एक साथ 12 से 18 गाड़ियों का मेंटेनेंस किया जा सकेगा। इस तरीके की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसमें वंदे भारत ट्रेन समेत कई ट्रेनों का मेंटेनेंस शामिल होगा। आने वाले समय में इसका फायदा यह होगा कि जयपुर से नई गाड़ियां शुरू की जा सकेंगी।
