राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज से

जयपुर । राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो रही है. आज और कल प्रदेश के 21 जिलों में भर्ती परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा में 5 लाख 24 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा के लिए 11 शहरों से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

राजस्थान पुलिस ने परीक्षा को लेकर मल्टी सिक्योरिटी लेयर बनाई है. पुलिस मुख्यालय से सभी 21 जिलों के सेंटर्स की निगरानी रखी जाएगी. 10 हजार पदों के लिए कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित हो रही है. आज होने वाली परीक्षा दोपहर 3 से 5 बजे तक होगी. जिसमें 1 लाख 5 हजार 846 उम्मीदवार 9 शहरों के 280 केंद्रों पर परीक्षा देंगे।

कल दो पारी में होगी परीक्षा, पहली पारी में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक, दूसरी पारी में दोपहर 3 से 5 बजे तक परीक्षा होगी. पहली पारी में 2 लाख 9 हजार 987 उम्मीदवार 21 शहरों के 582 केंद्रों पर परीक्षा देंगे. दूसरी पारी में 2 लाख 8 हजार 907 उम्मीदवार 21 शहरों के 580 केंद्रों में परीक्षा देंगे।

Next Story