राजस्थान में गर्मी का तांडव, 15 शहरों का तापमान 43 डिग्री पार, कल बारिश से इन जिलों को मिलेगी राहत

राजस्थान में गर्मी का तांडव, 15 शहरों का तापमान 43 डिग्री पार, कल बारिश से इन जिलों को मिलेगी राहत
X

जयपुर: मई के पहले सप्ताह में ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। मंगलवार 7 मई को प्रदेश के कई जिलों का तापमान उबाल पर रहा। प्रदेश के 15 जिले ऐसे रहे जहां अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के ज्यादा दर्ज किया गया। 5 शहर तो ऐसे रहे जहां 44 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर तापमान दर्ज किया गया। सर्वाधिक 45.2 डिग्री सेल्सियस तापमान बाड़मेर में दर्ज किया गया जो कि देश में सर्वाधिक है। मौसम विभाग ने यह चेतावनी दी है कि आगामी दो दिन में प्रदेश के तापमान में 2 से 3 डिग्री तापमान की बढ़ोतरी और होगी। प्रदेश के कई जिलों में लू चल रही है और लू का प्रकोप आगामी दो दिन तक जारी रहने का अलर्ट भी जारी किया गया है।

7 जिलों में लू का अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से आज बुधवार 8 मई के लिए प्रदेश के 7 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के मुताबिक दौसा, झुंझुनू, करौली, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर और जोधपुर जिलों में हीट वेव अर्थात लू चलने की संभावना है। कल गुरुवार 9 मई को भी दौसा, झुंझुनूं, करौली, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ, जैसलमेर और गंगानगर लू का अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेश के सभी शहरों में तापमान सामान्य से ऊपर

मंगलवार को प्रदेश के सभी शहरों में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया। सामान्य से ज्यादा सर्वाधिक 3.5 डिग्री सेल्सियस के साथ जयपुर का तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह गंगानगर में 3.2, सीकर में 3.1, पिलानी में 3.0, बाड़मेर में 2.9 और जैसलमेर का तापमान सामान्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा तापमान भी जयपुर में बढ़ा है। सोमवार के मुकाबले मंगलवार को पारा 2.9 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा।कल और परसों

प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना

मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार भीषण गर्मी के बीच प्रदेश का मौसम बदलने वाला भी है। कल गुरुवार 9 मई और परसों शुक्रवार 10 मई को प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। गुरुवार को बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर , प्रतापगढ़ और उदयपुर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जबकि शुक्रवार को भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर और पाली बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।

Next Story