राजस्थान के निजी अस्पतालों में 15 से नहीं मिलेगा कैशलेस इलाज, 15 जुलाई से RGHS में कैशलेस इलाज बंद करने का कर रखा एलान

जयपुर । RGHS में इलाज पर 'रार' बरकरार है! राजस्थान के निजी अस्पतालों में कल से कैशलेस इलाज नहीं मिलेगा. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, JMA, PHNHS,UPCHR, AHPI के प्रतिनिधियों के साथ अभी तक बातचीत नहीं हुई. सभी संगठनों ने राजस्थान एलायंस ऑफ हॉस्पिटल एसोसिएशन बनाया है.
एसोसिएशन ने 15 जुलाई से RGHS में कैशलेस इलाज बंद करने का एलान कर रखा है. एसोसिएशन की समिति ने इस मुद्दे के समाधान के लिए तात्कालिक सुझाव दिए. 31 मार्च 2025 तक के सभी लंबित क्लेम का यथा शीघ्र निस्तारण का सुझाव दिया. साथ ही आगामी दिनों में प्रस्तुत क्लेम का 45 दिन में भुगतान तय करने का सुझाव दिया.
एसोसिएशन से जुड़े अस्पतालों में कल से CGHS की दर पर पैसा लेकर ट्रीटमेंट होगा. हालांकि इस पूरे मामले में चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर स्पष्ट कर चुके है. कहा कि योजना कुछ दिन पहले ही विभाग को मिली जिसके चलते हर पक्ष को समझना जरूरी है. निजी अस्पतालों की समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जा रहा है.
RGHS में इलाज पर 'रार' बरकरार !:
-प्रदेश के निजी अस्पतालों में कल से नहीं मिलेगा कैशलेस इलाज
-इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, JMA,PHNHS,UPCHR,
-AHPI के प्रतिनिधियों के साथ अभी तक नहीं हुई बातचीत
-सभी संगठनों ने बनाया है राजस्थान एलायंस ऑफ हॉस्पिटल एसोसिएशन
-एसोसिएशन ने 15 जुलाई से RGHS में कैशलेस इलाज बंद करने का कर रखा एलान
-एसोसिएशन की समिति ने इस मुद्दे के समाधान के लिए दिए तात्कालिक सुझाव
-31 मार्च 2025 तक के सभी लंबित क्लेम का यथा शीघ्र निस्तारण का दिया सुझाव
-साथ ही आगामी दिनों में प्रस्तुत क्लेम का 45 दिन में भुगतान तय करने का सुझाव
-एसोसिएशन से जुड़े अस्पतालों में कल से CGHS की दर पर पैसा लेकर होगा ट्रीटमेंट
-हालांकि इस पूरे मामले में चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर कर चुके स्पष्ट
-कहा-योजना कुछ दिन पहले ही विभाग को मिली जिसके चलते हर पक्ष को समझना जरूरी
-निजी अस्पतालों की समस्याओं का जल्द ही किया जा रहा समाधान