बीसलपुर बांध के लिए 300 हेक्टेयर भूमि होगी अवाप्त, बांध की ऊंचाई बढ़ाने के लिए जल संसाधन विभाग का सर्वे जारी

बीसलपुर बांध के लिए 300 हेक्टेयर भूमि होगी अवाप्त, बांध की ऊंचाई बढ़ाने के लिए जल संसाधन विभाग का सर्वे जारी
X

जयपुर। बीसलपुर बांध के लिए 300 हेक्टेयर भूमि अवाप्त होगी. बांध की ऊंचाई बढ़ाने के लिए जल संसाधन विभाग का सर्वे जारी है. दिसंबर तक सर्वे पूरा होने के बाद अवाप्ति की कार्रवाई शुरू होगी. ERCPCL के तरह बांध की ऊंचाई बढ़ाने का सर्वे चल रहा है. बांध की भराव क्षमता में आधा मीटर इजाफा करने की तैयारी हो रही है. सूत्रों की मानें तो करीब 4 TMC पानी बढ़ाने की बात हो रही है.

वर्तमान में कुल भराव क्षमता में 38.70 TMC पानी आता है. बीसलपुर की वर्तमान में कुल भराव क्षमता 315.50 RL मीटर है. भूमि अवाप्ति के बाद कुल भराव क्षमता 316 RL मीटर होगी. वतर्मान में बांध की कुल भराव क्षमता में 68 गांव डूब चुके है. इसमें 25 गांव पूर्ण रूप से और 43 गांव आंशिक रूप से डूब क्षेत्र में है.

Next Story