फिर से खुले बीसलपुर बांध के गेट, निकाला जा रहा 3005 क्यूसेक पानी

फिर से खुले बीसलपुर बांध के गेट, निकाला जा रहा 3005 क्यूसेक पानी
X

जयपुर ! बीसलपुर बांध के गेट फिर से खोले गए हैं. बांध का गेट नं.-10 खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. गेट को 0.50 मीटर की हाइट पर खोलकर पानी निकासी की जा रही है. बांध से 3005 क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है.

अधिकारियों की मानें तो पानी की निकासी बढ़ाई जा सकती है. भीलवाड़ा और चित्तौड़ में हो रही अच्छी बारिश का असर देखने को मिल रहा है. बांध के बहाव क्षेत्र में त्रिवेणी की ऊंचाई बढ़कर 3.20 मीटर पहुंच गई है.

Next Story