तीन साल की मासूम का अपहरण, बीस घंटे मेंं एक दंपति के पास से बच्ची बरामद

तीन साल की मासूम का अपहरण, बीस घंटे मेंं एक दंपति के पास से बच्ची बरामद
X

जयपुर । मानसरोवर थाना इलाके में घर के बाहर खेल रही एक तीन साल की बालिका का अपहरण करने का मामला सामने आया है। घटना के 20 घंटे बाद बालिका घर से एक किलोमीटर दूर एक दंपति के साथ थी, जो कि कोरोना में बेटे की मौत के बाद से डिप्रेशन में है। पूछताछ में महिला ने बताया कि बालिका उनकी बेटी का हाथ पकड़कर खुद ही साथ आ गई थी। फिलहाल पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है।

मानसरोवर थानाधिकारी राजेन्द्र गोदारा ने बताया कि सेक्टर-45 पावर हाउस के पास रहने वाले रतन सिंह ने मामला दर्ज करवाया था कि गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, खेलते-खेलते अचानक मासूम के गायब होने के बाद परिवार ने काफी ढूंढा लेकिन बच्ची का पता नहीं चला। कॉलोनी के लोगों ने भी अपनी तरफ से बेटी को ढूंढने के प्रयास किए लेकिन पता नहीं चलने पर मानसरोवर थाने में पीड़ित रतन ने बेटी के गायब होने की सूचना दी।

पुलिस ने वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला तो किरण पथ से मिले एक फुटेज में बच्ची दिखाई दी। एक महिला और लड़की हाथ पकड़कर बच्ची को पैदल ले जाते दिखाई दीं। फुटेज के आधार पर छानबीन करने पर शुक्रवार को करीब 1.30 बजे घर से एक किलोमीटर दूर बच्ची मिल गई। बच्ची का किडनैप करने वाले पति-पत्नी के डिप्रेशन में होने की बात सामने आई है।

Next Story