मैटरनिटी लीव से लौटीं टीना डाबी को जयपुर में मिली पोस्टिंग, ईजीएस राजस्थान का पद संभालेंगी
जयपुर। आईएएस अधिकारी टीना डाबी को राजस्थान में नई पोस्टिंग मिली है। भजनलाल सरकार ने उन्हें एपीओ से हटाकर ईजीएस राजस्थान जयपुर के पद पर स्थानांतरित किया है। इससे पहले टीना जैसलमेर की जिला कलेक्टर थीं। जुलाई 2023 में मैटरनिटी लीव पर गईं टीना का अवकाश समाप्त हो चुका है, इसके बाद उन्हें यह पोस्टिंग दी गई है।
टीना डाबी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से जैसलमेर के लोगों का धन्यवाद देते हुए अपने कार्यकाल के दौरान मिले प्यार और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन के बाद उन्हें प्राइम पोस्टिंग नहीं मिली है और अपेक्षाकृत कम महत्वपूर्ण पद पर भेजा गया है।
हमेशा खबरों में रही टीना डाबी अपने करियर और व्यक्तिगत जीवन को लेकर हमेशा सुर्खियों में रही हैं। आईएएस अतहर आमिर खान से तलाक के बाद आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी और अपने कार्यकाल के दौरान स्वच्छ जैसान और लेडीज फर्स्ट (जैसान शक्ति) जैसी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करके उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं।