जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमला- मुख्यमंत्री ने तीर्थ यात्रियों की दर्दनाक मृत्यु पर जताया शोक, अधिकारियों को दिए हरसंभव राहत पहुंचाने के निर्देश

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमला- मुख्यमंत्री ने तीर्थ यात्रियों की दर्दनाक मृत्यु पर जताया शोक, अधिकारियों को दिए हरसंभव राहत पहुंचाने के निर्देश

जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के रियासी में जयपुर के चौमूं निवासी चार तीर्थ यात्रियों सहित कायराना हमले में मृत लोगों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार दुःख की इस घड़ी में मृतकों एवं घायलों के परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को केन्द्रीय गृह मंत्रालय एवं जम्मू-कश्मीर प्रशासन से समन्वय स्थापित कर मामले में निरंतर निगरानी के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को दिवंगतों के पार्थिव शरीर को परिजनों तक पहुंचाने सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।

Next Story