जयपुर में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात, पानी में तैरती नजर आई कारें

X
By - मदन लाल वैष्णव |4 July 2024 11:38 AM IST
जयपुर। राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। कई जिलों में मंगलवार को भारी बारिश हुई। बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश डूंगरपुर के धम्बोला में 132 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा अलवर में 32 और पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर में 17 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जयपुर में शाम को अचानक तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। रात तक रुक-रुक कर बारिश हुई। सड़कों पर पानी भर गया।
जयपुर में बुधवार शाम ऐसी बारिश हुई कि सीकर रोड पर तो बाढ़ जैसा नजारा दिखने लगा। बहते पानी के दरिया में रोड का पता नहीं चल रहा था तो कारें जैसे तैर रही थीं। करीब दस मिनट की बारिश से ही रोड जलमग्न हो गया। सीकर रोड पर ड्रेनेज सिस्टम नही होने से जलभराव की समस्या रहती है। इस दौरान सांगानेर एयरपोर्ट पर 10 मिमी बारिश दर्ज की गई।
Next Story
