पकड़े गए दो ट्रैक्टर चोर, पुलिस ने डेढ़ सौ किलोमीटर पीछा कर किया गिरफ्तार

पकड़े गए दो ट्रैक्टर चोर, पुलिस ने डेढ़ सौ किलोमीटर पीछा कर किया गिरफ्तार
X

जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस ने डेढ़ सौ किलोमीटर पीछा कर ट्रैक्टर चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी किया गया ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया गया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित बुडानिया ने बताया कि हरमाड़ा थाना पुलिस ने कल ट्रैक्टर चोरी करने वाले राजेंद्र उर्फ पूर्ण (19) निवासी मांडल, भीलवाड़ा और भैरु सिंह (27) निवासी बानेडा जिला शाहपुरा को अजमेर के नजदीक श्रीनगर के पास से गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश 20 जुलाई को हरमाड़ा थाना इलाके में बीरबलराम सैनी का ट्रैक्टर चोरी कर ले गए थे।

चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी चैक किए तो पता चला कि आरोपी अजमेर की तरफ ट्रैक्टर लेकर गए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रैक्टर चोरों को डेढ़ सौ किलोमीटर तक पीछा कर अजमेर के नजदीक श्रीनगर के पास डिटेन किया और हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

Next Story