प्रदेश में होंगे छात्रसंघ चुनाव!

प्रदेश में  होंगे छात्रसंघ चुनाव!
X

राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी वार्षिक कैलेंडर में छात्रसंघ चुनाव और कार्यालय उद्घाटन का जिक्र किया है। राज भवन के अनुमोदन के बाद गुरुवार को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सामान मॉडल एकेडमी एवं अवकाश कैलेंडर जारी किया गया है।इस कैलेंडर में राजस्थान में जुलाई से सितंबर के बीच छात्र संघ चुनाव और कार्यालय उद्घाटन का जिक्र किया गया है। इसके बाद छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे छात्र नेताओं ने सरकार के फैसले पर खुशी जाहिर की है। उच्च शिक्षा विभाग ने एकेडमिक कैलेंडर में एडमिशन से लेकर रिजल्ट तक के प्रारूप की जानकारी दी है ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है। कि राजस्थान सरकार जल्द चुनाव को लेकर सकारात्मक फैसला कर सकती है।

Next Story