उदयपुर घटना के बाद एक्शन में भजनलाल सरकार, स्कूलों में स्टूडेंट्स के बैग होंगे चेक, नहीं ले जा सकेंगे ये वस्तुएं

उदयपुर घटना के बाद एक्शन में भजनलाल सरकार, स्कूलों में स्टूडेंट्स के बैग होंगे चेक, नहीं ले जा सकेंगे ये वस्तुएं
X

जयपुर । उदयपुर के सरकारी स्कूल में स्टूडेंट्स के बीच हुए झगड़े से भड़की हिंसा के बाद भजनलाल सरकार अलर्ट मोड पर है। सीएम भजनलाल शर्मा खुद पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। इसी बीच शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेशभर के स्कूलों में नुकीली सामग्री और हथियार लेकर आने पर पाबंदी लगा दी है। ऐसे में अब स्कूलों में स्टूडेंट्स के बैग चेक किए जाएंगे। इस संबंध में शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने शनिवार को आदेश जारी किए।

आदेश के अनुसार अब स्कूलों में किसी भी प्रकार के धारदार हथियार जैसे चाकू, छूरी, कैंची या किसी अन्य नुकीली वस्तु लाना सख्त मना है। ऐसी किसी भी वस्तु का लाना नियमों का उल्लंघन माना जाएगा। निदेशक आशीष मोदी ने सभी संस्था प्रधानों को समय-समय पर बच्चों के बैग भी चेक करने के निर्देश दिए है।

स्कूलों में लगाएं आदेश की प्रति

शिक्षा विभाग ने सभी संस्था प्रधानों को निर्देश दिए कि आदेश की प्रति नोटिस बोर्ड पर चस्पा करें। प्रार्थना सभा के दौरान भी स्कूली बच्चों को इस बारे में जानकारी दें और पेरेंट्स टीचर मीटिंग में भी इस बारे में चर्चा करें। अभिभावकों से भी अपील की गई कि वो भी समय-समय पर अपने बच्चों बैग चेक करें।

Next Story