आबू में जमने लगी नक्की झील; पश्चिमी राजस्थान में जबरदस्त शीतलहर की चेतावनी

आबू में जमने लगी नक्की झील; पश्चिमी राजस्थान में जबरदस्त शीतलहर की चेतावनी
X

जयपुर । राजस्थान में बीते एक सप्ताह में ही मौसम ने जबरदस्त पलटी खाई है। न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आई है। हिल स्टेशन माउंट आबू में पारा जमाव बिंदू के पास पहुंच गया है। कई शहर शीतलहर की चपेट में हैं। मौसम विभाग की ताजा अपडेट यह है कि अगले 5 दिनों तक राजस्थान में जबरदस्त शीत लहर का असर देखने को मिलेगा। रातों के साथ शीत दिन भी होंगे। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में प्रदेश में सर्दी का प्रभाव और ज्यादा बढ़ेगा और न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री तक की कमी आएगी। बीते 24 घंटों में अजमेर, अलवर, बारां, भीलवाड़ा, चित्तोड़गढ़, जयपुर, झुंझुनू, कोटा, सीकर, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और गंगानगर में शीतलहर का प्रभाव रहा।

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 17 जिलों में शीत लहर का यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें रातों के साथ कई इलाकों में शीत दिन की भी चेतावनी है। जिन जिलों में शीत लहर की चेतावनी जारी की गई है। उनमें अजमेर, अलवर, बारां, भीलवाड़ा, चित्तोड़गढ़, जयपुर, झुंझुनू, कोटा, सीकर, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और गंगानगर शामिल है। मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में अगले 3 तीन शीतलहर का प्रभाव और रहेगा।

Next Story