किसानों को मिलेगी सीएम किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त
जयपुर । राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से अपनी पहली वर्षगांठ के उपलब्ध में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसकी शुरुआत आज से रही है। प्रदेश की भजनलाल सरकार की से इसी के तहत शुक्रवार को स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
इसमें किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित समीक्षा बैठक में इस बात का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इस दौरान कहा कि 13 दिसम्बर को अजमेर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन के अंतर्गत मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त के साथ ही अन्य योजनाओं के तहत डीबीटी हस्तांतरण किया जाएगा।
उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेश के किसानों को कृषि में नवाचारों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। साथ ही, उन्होंने पशुपालकों के लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड वितरण सहित कृषि कल्याण की अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।