अमित शाह पहुंचे जयपुर, दादिया में सहकार सम्मेलन में होंगे शामिल

X
By - मदन लाल वैष्णव |17 July 2025 12:19 PM IST
जयपुर । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जयपुर पहुंचे। वे सड़क मार्ग से दादिया के लिए रवाना हो गए हैं। दादिया में वे सहकार व रोजगार उत्सव में भाग लेंगे। इस सम्मेलन में सहकारिता क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। शाह का दौरा राजस्थान में सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सम्मेलन में सहकारिता मंत्री और क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण नेता भी शामिल होंगे। केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंंह भी उनके साथ है। इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनका स्वागत किया ।
Next Story
