कानोता बायो-वेस्टेज फ़ैसिलिटी डिपो में लगी भीषण आग, इलाके में फैला धुआं
X
By - मदन लाल वैष्णव |21 Nov 2025 3:09 PM IST
बस्सी ! कानोता के बायो वेस्टेज फ़ैसिलिटी डिपो में आज अचानक आग लग गई, जिससे आसपास के इलाके में घना धुआं फैल गया। धुएँ के कारण क्षेत्र में प्रदूषण का ख़तरा भी बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि इस कचरा यार्ड में शहर के विभिन्न अस्पतालों से आने वाला बायो-वेस्ट जमा किया जाता है।
सूचना मिलते ही घाटगेट फायर स्टेशन से तीन दमकल गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। यह पूरा मामला कानोता थाना क्षेत्र का है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
Tags
Next Story
