महिला दिवस पर भजनलाल सरकार ने दिया ये बड़ा तोहफा, लड़कियों और महिलाओं को FREE में मिलेगी ये 2 फैसिलिटी

जयपुर । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राजस्थान सरकार ने महिलाओं और बालिकाओं को दो बड़े तोहफे दिए हैं। जिसमें 8 मार्च को महिलाओं के लिए स्पेशल फ्री फैसिलिटी मिलेगी। इस दिन महिलाओं और बालिकाओं को पर्यटन स्थलों पर फ्री एंट्री और राजस्थान रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा का लाभ मिलेगा।
महिला दिवस के अवसर पर राजस्थान के पुरातत्व और संग्रहालय विभाग के अधीन आने वाले सभी राजकीय संग्रहालयों और स्मारकों में महिलाओं और लड़कियों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा। इसमें बूंदी स्थित सुख महल, राजकीय संग्रहालय, रानीजी की बावड़ी और चौरासी खम्भों की छतरी जैसे प्रमुख पर्यटन स्थल शामिल हैं।
महिला दिवस पर राजस्थान सरकार ने महिलाओं के लिए रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) ने यह फ्री फैसिलिटी 8 मार्च को रात 12 बजे से 11:59 बजे तक लागू रहेगी। हालांकि, यह छूट केवल राज्य की सीमा के भीतर मान्य होगी।