1 जनवरी राजस्थान के खिलाड़ियों के लिए पड़ेगा भारी, प्रशिक्षण केंद्रों पर लागू होगी नई स्कीम

जयपुर । केंद्र और राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए नित नई पॉलिसियां बनाती हैं। उनमें से अधिकतर खिलाड़ियों के लाभकारी साबित होती हैं, लेकिन इस बार बात कुछ अलग है। नए साल से राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के स्टेडियमों में खेलने के लिए खिलाड़ियों को शुल्क चुकाना पड़ेगा। फिलहाल राजस्थान में यह पॉलिसी बंद थी और खिलाड़ियों को नि:शुल्क कोचिंग दी जा रही थी, लेकिन यह पॉलिसी एक बार फिर से लागू होने जा रही है। यह खिलाड़ियों के फायदेमंद कम नुकसानदेह ज्यादा नजर आ रही है। यह स्कीम 1 जनवरी, 2025 से राजस्थान के समस्त क्षेत्रीय/जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्रों पर लागू कर दी जाएगी।

2022 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एसएमएस स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पे एंड प्ले पॉलिसी को बंद करने की घोषणा की थी। उस समय राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष डॉ. कृष्णा पूनिया ने सीएम से इस पॉलिसी को बंद करने का आग्रह करते हुए खिलाड़ियों की परेशानियों से उन्हें अवगत कराया था। हालांकि यह पॉलिसी 2016 से लागू थी। इसके साथ ही स्टेडियम में वॉकिंग ट्रैक पर घूमने वालों के लिए 300 रुपए मासिक शुल्क निर्धारण किया गया है।

Next Story