खनिज विभाग में भ्रष्टाचार का बड़ा खेल उजागर, ACB में दर्ज हुआ मामला

जयपुर । खनिज विभाग में भ्रष्टाचार का बड़ा खेल उजागर हुआ है. अवैध खनन को वैध दर्शा कर राजस्व को हानि पहुंचाने का मामला है. ACB में मामला दर्ज हो गया है. ACB ने खनिज विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, क्रेशर मालिक, ठेकादारों सहित 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

भरतपुर के खनिज अभियंता रामनिवास मंगल, खनिज कार्यदेशक वीरेंद्र कुमार, तत्कालीन अभियंता राजेंद्र सिंह, सर्वेयर संजीव सिंह, तत्कालीन कार्यदेशक भीम सिंह, लीज मालिक अभिषेक तंवर, क्रेशर मालिक जेपी एंड ब्रॉस,पारस इन्फ्रा, सीडीएस इन्फ्रा, बालाजी एंड कंपनी, शुभ लाभ स्टोन क्रेशर, रॉयल्टी ठेकेदार मेसर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.

बंद पड़ी खदानों के रेवेन्यू का दुरुपयोग कर अवैध खनन करवाया जा रहा था. जिस पर सरकार को राजस्व हानि हो रही थी. एसीबी डीआईजी डॉ.रामेश्वर सिंह के सुपरविजन में कार्रवाई हुई है. ACB डीजी गोविंद गुप्ता, ADG स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश पर कार्रवाई हुई है.

Tags

Next Story