पुलिस मुख्यालय की बड़ी पहल, राजस्थान पुलिस ने राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के साथ किया ऐतिहासिक MoU

X
By - मदन लाल वैष्णव |24 Nov 2025 3:27 PM IST
जयपुर । पुलिस मुख्यालय ने बड़ी पहल करते हुए राजस्थान पुलिस ने राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के साथ ऐतिहासिक MoU किया है. राजस्थान पुलिस और नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी के महत्वपूर्ण समझौता बीच हुआ है.
अकादमिक ट्रेनिंग व रिसर्च को-ऑपरेशन को लेकर आज महत्वपूर्ण समझौता हुआ. यह MoU पुलिस आधुनिकीकरण और प्रोफेशनल ट्रेनिंग को नई ऊंचाई देने वाला है. यह MoU भविष्य की पुलिसिंग के लिए गेम चेंजर माना जा रहा है.
इस मौके पर DGP राजीव शर्मा, NDU के वाइस चांसलर, डीन, डीजी अनिल पालीवाल, संजय अग्रवाल सहित दोनों संस्थानों के शीर्ष अधिकारी पुलिस मुख्यालय में मौजूद रहे. इस साझेदारी से पुलिस अनुसंधान, ट्रेनिंग मॉड्यूल, आधुनिक सुरक्षा अध्ययन और फ्यूचर-रेडी पुलिसिंग को नई दिशा मिलेगी.
Tags
Next Story
