जयपुर के भांकरोटा में जेसीबी वर्कशॉप में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

जयपुर के भांकरोटा में जेसीबी वर्कशॉप में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
X

जयपुर। भांकरोटा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम जेसीबी कंपनी के वर्कशॉप में भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि 3 किलोमीटर दूर से धुएं के गुबार दिखाई दे रहे थे। पास में ही पेट्रोल पंप होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से अजमेर रोड की एक लेन पर वाहनों को रोक दिया गया।

घटना के समय वर्कशॉप परिसर में कर्मचारी और अधिकारी मौजूद थे। आग लगते ही सभी ने तुरंत बाहर भागकर अपनी जान बचाई। वहां मौजूद कर्मचारियों ने फायर सिस्टम का उपयोग कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

सूचना मिलने पर भांकरोटा थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की 15 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

आग की वजह से वर्कशॉप में रखी मशीनरी और अन्य सामग्री जलकर राख हो गई, जिसमें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस अब आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि यह वही परिसर है, जहां पहले एलपीजी टैंकर में भीषण ब्लास्ट हुआ था।

Next Story