स्कूली छात्रों से भरी बाल वाहिनी अनियंत्रित होकर पलटी, आधा दर्जन छात्र घायल

जयपुर : जयपुर के किशनगढ़ रेनवाल में स्कूली छात्रों से भरी बाल वाहिनी अनियंत्रित होकर पलट गई. सूचना पर रेनवाल थाना पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची है.

हादसे में घायल हुए बच्चों को उप जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. सड़क हादसे में आधा दर्जन स्कूली छात्रों के घायल होने की सूचना है. हादसे के दौरान बाल वाहिनी में 2 दर्जन से अधिक छात्र सवार थे.

हिंगोनिया गांव की निजी स्कूलों की बाल वाहिनी बताई जा रही है. सूचना के बाद छात्रों के परिजन भी अस्पताल पहुंच रहे हैं. रामजीपुरा-खेड़ी सड़क मार्ग पर सड़क हादसा हुआ है.

Next Story